केनरा बैंक का मुनाफा 29 फीसदी उछलकर 3,656 करोड़ रुपये पर

  केनरा बैंक का मुनाफा 29 फीसदी उछलकर 3,656 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 29 फीसदी उछलकर 3,656 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2,832 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

केनरा बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 29 फीसदी उछलकर 3,656 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान उसकी कुल आमदनी भी बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 26,218 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय तीसरी तिमाही में 9.5 फीसदी बढ़कर 9,417 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक के मुताबिक 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में उसकी सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 4.39 फीसदी हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 5.89 फीसदी रही थी। इसी तरह शुद्ध एनपीए या खराब ऋण इस दौरान घटकर 1.32 फीसदी पर आ गया है, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 1.96 फीसदी था।
 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कोर्स शुरू किया
किश्तवाड़ में सैनिक स्कूल कोचिंग कार्यक्रम पूरा किया
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल लॉन्च किया