अपमान व अहंकार की कीमत चुकायेंगे चुनाव में बीजेपी सांसद संगम लाल- प्रमोद तिवारी

अपमान व अहंकार की कीमत चुकायेंगे चुनाव में बीजेपी सांसद संगम लाल- प्रमोद तिवारी

ब्रजेश त्रिपाठी

सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने भाजपा सांसद पर रामपुर खास के विकास में रोड़ा बनने पर बोला हमला, पूर्व एमएलसी कांती ने समाजवाद की मजबूती पर दिया जोर
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र की रानीगंज कैथौला बाजार में बुधवार की शाम इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में हुई विशाल जनसभा में राज्यसभा मंे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रतापगढ़ की जनता लोकसभा के इस चुनाव में गठबंधन को भारी जीत दिलाए जाने के प्रति अब पूरी तरह वचनबद्ध हो चुकी है। उन्होनें कहा कि जनता भाजपा के निवर्तमान सांसद संगम लाल गुप्ता की जिले के विकास को अपने स्तर पर ठप कर खुद के विकास में लगे रहने को लेकर भारी गुस्से और क्षोभ में है। बाजार में हुई जनसभा में हर तरफ से उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास ने सदैव अपना जनादेश अमन व शांति तथा विकास के लिए सुनाया है।

उन्होनें सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के एक सुशिक्षित प्रत्याशी के रूप में चुनें जाने को प्रतापगढ़ के भविष्य के लिए मजबूत विकास का पैगाम भी कहा। उन्होनें कहा कि रामपुर खास की जनता यह तय कर चुकी है कि जिन संगम लाल ने यहां के विकास में रोड़े तो खड़े ही किये सबसे ज्यादा भावनात्मक पीड़ा उन्होनें बाबा घुइसरनाथ धाम की पर्यटनस्थली के विकास के पैकेज को रोकने के प्रयास में पहुंचायी। वहीं विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से सांसद संगम लाल ने एक झूठी एफआईआर दर्ज कराकर क्षेत्र के मान सम्मान पर षडयन्त्र रचा वह जनता की अदालत में न्याय का शंखनाद चाहते हैं।

वहीं उन्होनें भाजपा पर राष्ट्रीय सुरक्षा, मंहगाई तथा बेरोजगारी और चुनावी चंदे घोटाले को लेकर तगडी घेराबंदी करते हुए कहा कि पांच चरण के चुनाव के बाद यह साफ हो गया है कि यूपी में इण्डिया गठबंधन पिछली बार से कई गुना ज्यादा उत्साहजनक परिणाम ले आ रहा है। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र रामपुर खास में क्षेत्रीय भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा विकास की एक भी ईट न रखने का तीखा हमला बोला। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में क्षेत्रीय भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता की केन्द्र और राज्य में दोनों जगह सरकारें रही।

उन्होनें कहा कि रामपुर खास को कुछ देने की जगह क्षेत्रीय बीजेपी सांसद ने मंगापुर उदयपुर ब्लाक तथा रेलवे लाइन परियोजना रोकने में ही अपना समय बर्बाद किया। उन्होनें कहा कि रामपुर खास एसपी सिंह पटेल की जीत का इस तरह रिकार्ड बनाएगा कि इस चुनाव में फिर यह संदेश जाएगा कि सत्य कभी पराजित नही हो सकता और न्याय की ही जीत हुआ करती है। पूर्व एमएलसी कांती सिंह पटेल ने अपने भाषण में कहा कि एसपी सिंह पटेल की जीत शिक्षा की मजबूती के साथ समाजवाद की बड़ी जीत होगी।

जनसभा का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। जनसभा में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना का गर्मजोशी से स्वागत भी किया। जनसभा को जिपंस रामसुंदर वर्मा, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, आशीष पटेल ने भी संबोधित कर इण्डिया गठबंधन की नीतियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, आनन्द पाण्डेय, विकास मिश्र, अनिल त्रिपाठी महेश, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, अभिनव शुक्ला, अतुल शुक्ला, भूपेन्द्र तिवारी काजू, प्रीतेन्द्र ओझा, आदि रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
रायपुर। जनसम्पर्क संचालनालय में आज रव‍िवार को गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल ने राष्ट्रीय...
भाजपा ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवाराें की सूची, राजनीतिक सरगर्मी तेज
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में 76 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर दी सलामी
76 वें गणतंत्र दिवस पर महानगर अध्यक्ष एवं विधायक संजीव शर्मा ने किया ध्वजारोहण 
विधानसभा सचिवालय में गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया
रुसेन कुमार रायगढ़ महापौर के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
पद्म भूषण सम्मान मिलने पर तमिल एक्टर अजीत कुमार ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया