ब्लॉक में मनाया गया बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस
By Harshit
On
रामनगर/बाराबंकी। ब्लॉक सभागार कक्ष में बुधवार को बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर को पुण्यतिथि के अवसर पर रामनगर खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाबा साहब के चित्र पर उपस्थित जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने देश का संविधान बनाया तथा गरीबों के उत्थान सहित तमाम कार्य किये। एडीओ पंचायत राम आसरे एडीओ कोऑपरेटिव निरंकार सिंह सीएससी अधीक्षक डॉ. एलबी गुप्ता ने भी बाबा साहेब द्वारा समाज के उत्थान हेतु किए गए कार्यों के बारे में बताया गया।
बौद्ध अनुयायियों के अनुसार डॉ अंबेडकर भी अपने कार्यों से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है।इस अवसर पर यह जे बीडीओ नंदकुमार पांडे, आईएसबी जयराम वाल्मीकि, एपीओ, कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद मौर्य, अशोक आनंद, रजनी वर्मा, सुभाष चंद्र, राहुल पांडे तकनीकी सहायक केसी वर्मा, सर्वजीत सिंह, बरातीलाल, अमर सिंह, प्रमोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अनूप जैन, सरवर बाबू ग्राम रोजगार सेवक संदीप वर्मा, हृदय श्रीवास्तव सहित ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
24 Jun 2025 15:22:20
मुम्बई, 24 जून 2025। देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई की पुण्यभूमि पर तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतों- अहिंसा, समता, सत्य...
टिप्पणियां