कुशीनगर में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पुरातात्विक धरोहरों को सजाने-संवारने में जुटा एएसआई

कुशीनगर में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पुरातात्विक धरोहरों को सजाने-संवारने में जुटा एएसआई

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मद्देनजर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) इलाके में स्थित पुरातात्विक धरोहरों को सजाने-संवारने में जुट गया है। प्रधानमंत्री गौतमबुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने कुशीनगर आएंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वह भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली जाकर दर्शन-पूजन भी करेंगे।एएसआई वाराणसी मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद अविनाश मोहंती के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को दौरा कर इलाके में स्थित पुरातात्विक महत्व के स्थलों का निरीक्षण किया। टीम ने महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर, माथाकुंवर बुद्ध मंदिर, रामाभार स्तूप, लाइट एंड साउंड, अनरुधवा माउंट, फाजिलनगर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर इस दौरान यह तय किया गया कि महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर स्थित बुद्ध की लेटी प्रतिमा, माथाकुंवर बुद्ध मंदिर की भू-स्पर्श मुद्रा एवं रामाभार स्तूप का एएसआई केमिकल ट्रीटमेंट कराया जाएगा।

माथाकुंवर बुद्ध मंदिर परिसर में बगल की नहर से एकत्रित जल निकासी को लेकर भी विचार किया गया।इस मौके पर फाजिलनगर स्तूप के मुख्य प्रवेश द्वार से अतिक्रमण हटावाने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी के कुशीनगर आगमन को देखते हुए एएसआई पुरातात्विक धरोहरों को आकर्षक स्वरूप देने में जुट गया है। निरीक्षण करने वाली टीम में एएसआई कुशीनगर उप अंचल के संरक्षण सहायक शादाब खान, उप अधीक्षण पुरातत्वविद् प्रकाश, अभियंता पीके त्रिपाठी, उद्यान सहायक वीरेंद्र प्रकाश आदि रहे।उल्लेखनीय है कि पिछले साल 07 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों विश्वविद्यालय का शिलान्यास होना था, लेकिन भारी बारिश के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मौजूदा जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में तय होगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर