शहर में शीतलहर की दस्तक, जनजीवन अस्त-व्यस्त
मौसम ने का यू टर्न, तड़के छाया घना कोहरा व दृश्यता काफी कम
- रैन बसेरों में बढ़ने लगी भीड़, ठंडक से बचाव को अलाव-आग का सहारा
- स्कूली बच्चों को हो रही दिक्कत, अभिभावक भी परेशान, प्रशासन-प्रबंधन अनजान
लखनऊ। गुरुवार तड़के से ही मौसम के तेवर काफी सख्त नजर आये क्योंकि बीते कई दिनों से जो वातावरण में दिनरात के तापमान का उतार-चढ़ाव चल रहा था उसमें कोई खास अंतर नहीं था। मगर यकायक मौसम ने यू टर्न लिया और सुबह से ही बादलों पर घने कोहरे की छाया छा गई और स्थिति यह रही कि सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई। वहीं देर दोपहर बाद से ही शीतलहर का भी असर राजधानी वासियों को महसूस होने लगा। ऐसे में खासकर सुबह स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
हालांकि लखनऊ के आसपास कुछ जनपदों जैसे बाराबंकी आदि कई स्थानों पर शीतलहर के चलते स्कूल आगे दो दिन के लिये बंद कर दिये गये हैं, मगर लखनऊ में अभी भी स्कूल दैनिक रूटीन के तहत संचालित हो रहे हैं। नगर निगम के अलाव, लकड़ियां कहीं-कहीं चौक-चौराहों पर नजर आ रही हैं जिनसे गरीब व असहायजनों को राहत मिलती दिख रही। यही नहीं घने कोहरे की वजह से सड़कों पर उतना यातायात दबाव नहीं रहा, मगर विजबिलिटी कम होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतें हुईं ।