बिजलीघर पर ग्रामीणों व स्टाफ के बीच जमकर हंगामा, जेई ने दी तहरीर

बिजलीघर पर ग्रामीणों व स्टाफ के बीच जमकर हंगामा, जेई ने दी तहरीर

 

बिसौली। गुरुवार को बिजलीघर पर ग्रामीणों व स्टाफ के बीच जमकर हंगामा हुआ। जेई ग्रामीण महेश ने कोतवाली पुलिस को आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा को लेकर तहरीर दी है।

क्षेत्र के गांव जसरथपुर के दर्जनों ग्रामीण अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर वितरण खंड कार्यालय पहुंचे। इसी दौरान नोंकझोंक के बीच जूतम पैजार शुरू हो गई। जेई का आरोप है कि ग्रामीणों ने धक्का मुक्की और मारपीट की। एस एस ओ सौरभ दिवाकर को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। जबकि ग्रामीणों ने विभागीय टीम पर बिल जमा होने के बावजूद कनेक्शन काटने व जोड़ने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जेई ने तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां