“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा“ के तहत किया गया लोगो को जागरूक

“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा“ के तहत किया गया लोगो को जागरूक

बस्ती - 31 दिसंबर,तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा“ का आयोजन किया जा रहा है, जिस कड़ी में आज गुरूवार को जनपद के विभिन्न जगहों/चैराहों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न अभियोंगों में चालान किये गये, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्ध, ओवरस्पीडिंग, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों/सवारियों के पाये जाने के विरूद्ध तथा स्कूली वाहनों की सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप अनफिट पाई गई वाहनों विरूद्ध कार्यवाही की गई। उक्त प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ जनपद के विभिन्न चैराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पम्पलेट एवं लीफलेट का वितरण किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत संचालित प्रचार वाहन को शहर के विभिन्न मार्गाें एवं चैराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु संचालित कराया गया एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर प्रचार वाहन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन मानस को जागरूक किया गया।  
उक्त अभियान में पंकज सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशा0/प्रर्व0), राजेश सिंह कुशवाहा, यात्रीकर अधिकारी, बस्ती, राजेंद्र प्रसाद, यात्रीकर अधिकारी सिद्धार्थनगर एवं समस्त परिवहन कर्मी के साथ-साथ अन्य विभाग के भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।25

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां