मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत
लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर थानाक्षेत्र में माल गाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। लोक बन्धु श्रीराज नारायण संयुक्त चिकित्सालय ने थाना कृष्णानगर पर एक मेमो इस आशय का भेजा गया कि बुधवार को समय करीब 9.15 बजे सुबह में एक व्यक्ति केवली पुत्र स्व. दल्ला निवासी-बहादुरपुर थाना मछहेटा जनपद सीतापुर उम्र करीब 50 वर्ष को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई महेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
जिनके द्वारा बताया गया कि केवली उपरोक्त सुबह मे नित्यक्रिया से वापस लौट रहे थे और डीआरएम आॅफिस के पास कनौसी रेलवे पुलिया होते हुए मालगाड़ी रेलवे लाइन से होकर आ रहे थे। इस दौरान एक मालगाड़ी के आ जाने के कारण उससे बचने के लिए नीचे कूदकर बचने के प्रयास में फिसलकर लोहे के गाटर पर गिर गये।
जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए लोकबन्धु हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक थाना पारा क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करता था।