काली नदी में मिले शव की दूसरे दिन हुई शिनाख्त
एटा। मंगलवार को बागवाला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत काली नदी में मिल अज्ञात शव की बुधवार को शिनाख्त हो गई। मृतक दिल्ली में शादियों में काम करता था।
बागवाला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत काली नदी में मंगलवार को एक शव मिला था। पुलिस ने नदी से शव निकाल कर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं उसकी जेब में मिले ई-श्रमकार्ड आदि से पुलिस द्वारा संपर्क किया गया, तो बुधवार को उसके परिजनों से बात हुई। बुधवार को सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर पहंुचे जुगेन्द्र ने अपने भाई सतेन्द्र सिंह पुत्र गिरीशचन्द्र के रूप में पहचान की। जुगेन्द्र ने बताया कि उसका भाई सतेन्द्र दिल्ली के बुराडी इलाके में शादियों में काम करता था। वह 12 दिसंबर को आनंदबिहार बस अड्डे से बस में बैठकर घर आ रहा था। अमांपुर तक वह भी था, चूंकि अमांपुर स्थित बैंक पर लगे सीसीटीवी कैमरा में वह दिख रहा है। उसके बाद गायब हो गया। जब वह घर नहीं पहंुचा तो परिजनों को चिंता हुई, काफी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस को सूचना दी गई। बुधवार को पुलिस ने बताया तब परिजन एटा पंहुचा और शिनाख्त की है। जुगेन्द्र ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है।
टिप्पणियां