"जल्दी आयें ज्यादा लाभ पायें" योजना का उठाये लाभ,अन्यथा होगी कार्यवाही

बस्ती - अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बस्ती ने बताया की समस्त विद्युत भार के घरेलु , वाणिज्यिक, निजी नलकूप, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल सरजार्च में एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों के जुर्मानें की राशि में भारी छूट दिया जा रहा है। "जल्दी आयें ज्यादा लाभ पायें" योजना का अन्तिम सप्ताह दिनांक 31.12.2023 को समाप्त होने वाला है। यह भी संज्ञानित हो कि योजना दिनांक 31.12.2023 के बाद विस्तारित नही होगी। योजना में जो उपभोक्ता अपना विद्युत चोरी, विद्युत बिल का बकाया जमा नही करेंगे उनके विरूद्ध आर०सी० प्रेषित की जायगी एवं 138बी में उनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर दिया जायगा । उन्होंने बताया की "जल्दी आयें ज्यादा छुट पायें" योजना का अन्तिम चरण होने के कारण इस योजना के अन्तर्गत अपने विद्युत बिल बकाया को जमा कर एवं विद्युत चोरी प्रकरणों में राजस्व निर्धारण जमा करवा कर भारी छूट का लाभ पायें एवं बकायदारों की सूचीं से अपना नाम हटवायें साथ ही अपने विरुद्ध प्रचलित विधिक कार्यवाही एवं आर०सी० से  भी मुक्ति पायें। उन्होंने जनप्रतिनिधिगण, समस्त ग्रामप्रधान , समस्त जिला पंचायत सदस्य से अनुरोध किया कि अपने -अपने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को जिनका विद्युत बिल बकाया है को प्रोत्साहित करा कर विद्युत बिल बकाया एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण जमा करवायें। अन्यथा उक्त योजना के समाप्ति के ठीक बाद बकायेदारों के विरुद्ध गहन विच्छेदन एवं आर०सी० की कार्यवाही की जायगी एवं विद्युत बिल बकाया की वसूली उनके चल-अचल सम्पत्ति से की जायगी।

logo

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां