कंटेनर ने पैदल जा रही दो महिला को रौंदा, मौत
महाकाल का दर्शन करने के बाद बस से उतरने के बाद घर के लिए पकड़ने जा रही थी रिक्शा
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
लखनऊ। राजधानी के बिजनौर थानाक्षेत्र में रिक्शा पकड़ने के लिए बस से उतर कर पैदल जा रही दो महिला को कंटेनर ने रौंद दिया। जिसमें दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों महिलाएं उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने के बाद मंगलवार को बस से लौटकर लखनऊ पहुंची थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कंटेनर चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
अवधेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामसिंह निवासी जी 36 सर्वोदय नगर ने थाना गाजीपुर पर सूचना दिया कि 24 दिसंबर को उसकी पत्नी सुषमा वर्मा और उसकी बहन विनीता पत्नी प्रमोद कुमार निवासी शक्ति नगर, इन्दिरानगर के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन गयीं थी। मंगलवार को को उज्जैन से बस द्वारा लौटने के दौरान अनूपखेड़ा अण्डरपास पर आये तो उक्त दोनों लोग बस से उतरकर रिक्शा पकड़ने के लिए जैसे ही सर्विस रोड पर आये तो कंटेनर के चालक द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी की पत्नी सुषमा उम्र करीब 45 वर्ष व विनीता उम्र करीब 42 वर्ष को टक्कर मार दिया।
जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू करा दी।
टिप्पणियां