अब तक 25 हजार 980 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

जयपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। बुधवार से शुरू हुई होम वोटिंग में अब तक प्रदेश भर में 25,980 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दिन 9,687 बुजुर्ग तथा 2,655 दिव्यांग एवं बुधवार को 10,354 बुजुर्ग एवं 2701 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया।

उन्होंने बताया कि पात्र 62927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा। जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं।


Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

    कांग्रेस पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव पर सात लाख रुपये लेने का लगाया आरोप कांग्रेस पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव पर सात लाख रुपये लेने का लगाया आरोप
  । छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में भारी उबाल आ गया है।
डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी; एनाबेल सदरलैंड पर लगी ऊंची बोली, 2 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा
रायपुर : हत्या करवाने के आरोप मामले में एफआईआर दर्ज करवाएं बृहस्पत, जांच होगी : अजय चंद्राकर
स्कीम वर्कर की मांगों को लेकर सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगा बीएमएस
कांग्रेस के कैश कांड पर भाजपा हमलावर, धीरज साहू को बताया राहुल गांधी का करीबी
मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करेंः बालकनाथ
राजकीय सम्मान के साथ कनखल में किया गया अंतिम संस्कार