प्रो. डॉ. लक्ष्मण यादव को दिल्ली विश्वविद्यालय में वापस बहाल करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
कोण्डागांव । प्रो. डॉ. लक्ष्मण यादव को दिल्ली विश्वविद्यालय में वापस बहाल करने की मांग को लेकर बाबा साहब सेवा संस्था कोण्डागांव ने शुक्रवार को राज्यपाल एवं प्रधानमंत्री के एक ज्ञापन कलेक्टर कोण्डागांव को सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख है कि विगत 26 नवम्बर को कोण्डागांव में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर संविधान संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव पहुंचे थे। वक्तव्य में पहला मानव अधिकार, व्यवस्था अभिव्यक्ति का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, दूसरा जनजाति अधिकार, पेसा एक्ट मानव अधिकार, तीसरा ओबीसी के 1990 मंडल कमीशन की सिफारिश, चौथा एसटीएससी 1989 की व्यवस्था था। उपरोक्त संविधान की विस्तृत व्याख्या को जन जन जागरूक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई थी, जिसके चलते अपने पद से बिना किसी कारण बताए यूनिवर्सिटी से निष्कासित किया गया है। भारत की राजधानी दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव जो भारतीय संविधान की विशेष जानकार हैं, उनको दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बिना किसी कारण पद से हटा दिया गया है। बाबा साहब सेवा संस्था कोण्डागांव कड़ी निंदा करती है तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव को तत्काल पद पर बहाली किए जाने की मांग करता है। डॉ. लक्ष्मण यादव को तत्काल बहाली नहीं किए जाने की दशा में बाबा साहब सेवा संस्था जिला कोण्डागांव छत्तीसगढ़ एवं अन्य लोकतांत्रिक संस्थाओं के साथ मिलकर संवैधानिक तरीके से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।