15 वर्षों से क्षतिग्रस्त व गड्ढे वाली सड़क पर चलने को मजबूर ग्रामीण
फिरोजाबाद, गाँव राजा का ताल सहित शंकरपुर नगला गोला बेंदी की जर्जर सड़को के कारण ग्रमीणों को मजबूर होना पड़ रहा है।
इसी परेशानी के चलते एकत्रित होकर सभी ग्रमीणों ने जिला प्रशासन से माँग करते हुए कहा है। कि इस सड़क का अस्तित्व खत्म हो चुका है, और यह नही पता चलता है, कि सड़क में गड्ढे है, या गड्डों में सड़क जब कि गाँव को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग को बनबाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। परन्तु फिर भी आज तक यह सड़क नही बनबाई गयी, जिसके कारण एक दर्जन गाँव के निवासी काफी परेशान है। जिन्हें इसी मार्ग के द्वारा प्रतिदिन राजा का ताल बाजार करने व बैंक अथवा कारखाने में कार्य करने के लिए आना- जाना पड़ता है।
छात्र - छात्राओं को स्कूल कॉलेज व किसानों को खेती के कार्य से इसी सड़क व रास्ते से होकर जाना पड़ता है।
हमारी जिला प्रशासन से अपील है , कि बेंदी गाँव तक सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र करवाने के लिये ग्रामीणों का सहयोग करे।
माँग करने वालो में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव, गेंदा लाल बघेल, राजेश कुमार, राजवीर सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार, राजेन्द्र , रिंकू, संतोष बघेल, सत्येन्द्र बघेल, राजेन्द्र बघेल,अतुल कुमार, प्रवेश कुमार , सत्येन्द्र प्रजापति, प्रेम प्रकाश, विजय पण्डित, हरिओम पण्डित, शिवकिशोर जाटव, महावीर जाटव, कांता प्रसाद, आरती कुमारी, ज्योति सहित बड़ी संख्या में ग्रमीणों ने भाग लिया।