ऑटो पलटने से व्यवहार न्यायालय के रात्रि प्रहरी की मौत, पत्नी घायल

ऑटो पलटने से व्यवहार न्यायालय के रात्रि प्रहरी की मौत, पत्नी घायल

खूंटी। तारो सिलादोन-खूंटी सड़क पर बेलाहाथी तजना नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर बुधवार की शाम सवारी से भरे एक ऑटो के पलट जाने से व्यवहार न्यायालय खूंटी के रात्रि प्रहरी महावीर प्रसाद लहरी की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में महावीर प्रसाद की पत्नी अनिता देवी घायल हो गयी। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के दामाद रोमाली ने बताया कि ऑटो पलट जाने से महावीर प्रसाद लहरी की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

पति-पत्नी बाजार गये हुए थे और अपने ही ऑटो से सिलादोन गये हुए थे और लौटने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतक की बेटी नम्रता कुमारी ने बताया कि हमलोग चार बहनें और एक भाई है। परिवार की परवरिश करनेवाले मात्र पिताजी ही थे। घायल अनिता देवी व उनके दामाद ने अस्पताल में बताया कि लीज पर खेत लेकर उसमें खेती भी करते हैं। वहीं ईख उगाए हैं जिसे बेचने के लिए दोनों पति- पत्नी तारो सिलादोन गये थे। शाम को अपने ही ऑटो से वापस लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस खूंटी थाना की पुलिस ने अस्पताल जाकर पंचनामा तैयार करा केस दर्ज किया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां