स्त्री वंदनीय, प्रशंसनीय और आदरणीय : मुनिश्री अविचलसागर

जिनवाणी से होता है जीवों का कल्याण :भूदत्त सागर

 स्त्री वंदनीय, प्रशंसनीय और आदरणीय : मुनिश्री अविचलसागर

झांसी। प्रसिद्ध जैनतीर्थ सांवलिया पार्श्वनाथ करगुंवाजी में चल रहे पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सोमवार को भगवान का गर्भकल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में मुनिश्री अविचलसागर महाराज ने कहा कि भगवान का गर्भ में आना प्राणीमात्र के लिए कल्याणकारी होता है। हमें समस्त प्राणियों के प्रति अहिंसा,मैत्री,दया का भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्त्री कभी कमजोर नहीं वह तो जग जननी, जगदम्बा, महामाया, सरस्वती एवं लक्ष्मी जैसे उपाधियों से अलंकृत है।इससे पूर्व भूदत्त सागर महाराज ने मंगल देशना देते हुए कहा कि जीवों का कल्याण जन की वाणी से नहीं जिनवाणी से होता है। पंचम काल में पापों से बचने का उपाय करते हम सब मोक्ष की कामना तो कर ही सकते हैं।
 
इसके पूर्व प्रातःकाल में श्रीजी का अभिषेक करने का सौभाग्य वीरेन्द्र कुमार जैन ( सेवानिवृत आई.एफ.एस.), डॉ निर्देश जैन, महायज्ञ नायक शिखर महिमा जैन,विशाल सिंघई, ऋषभ कुमार जैन,राजीव जैन शिवाजी, सीए सुमत जैन, डॉ अर्पित जैन,बृजेंद्र मोदी,सुबोध जैन, इंजि हुकुमचंद जैन,तरुण जैन,संजय ड्योडिया,नरेश जैन मल्लन, डॉ सिद्धार्थ जैन,सलिल जैन चिरगांव,राकेश चौधरी बरुआसागर, डॉ आर.बी.जैन, सुनील जैन,प्रदीप जैन छतरपुर, विकास जैनको सहित सैंकड़ों इंद्रों को प्राप्त हुआ।
 
शची इंद्राणी, कमल जैन,रुचि जैन,दीपाली सिंघई,पुष्पा जैन,सुनीता जैन,कल्पना जैन,रश्मि जैन,मंजू जैन,ज्योति जैन,आयुषी जैन,नीतू मोदी,शोभना जैन,राखी जैन,दीप्ति जैन,सृष्टि जैन,सरोज जैन,रजनी जैन ने चौसठ चंवर ढुराकर भक्तिनृत्य कर भगवान की गर्भकल्याणक पूजन में अर्घ समर्पित किए गए। इस दौरान उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण कुमार जैन, वरिष्ठ व्यापारी नेता शैलेन्द्र जैन,नितिन जैन ने श्रीमण्डप पर मां जिनवाणी स्थापित करने जा सौभाग्य अर्जन किया। 
 
इस अवसर पर मुख्य संयोजक, इंजीनियर हुकुचंद्र जैन, मुख्य संयोजक संजय सिंघई, अजित कुमार जैन (बीड़ी वाले), डा. जिनेंद्र जैन, निलय जैन,वरिष्ठ भाजपा नेता ललित जैन,वरुण जैन, राजकुमार भण्डारी,प्यावल मंत्री खुशाल जैन,संयोजक विनोद जैन ठेकेदार, सुभाष जैन सत्यराज, एड. शिरोमणि जैन, कमल जैन लोकपथ, बाहुबली जैन,अमीश जैन,मनोज सिंघई,अलंकार जैन, देवेन्द्र जैन (एलआईसी), खुशाल जैन,निशांत जैन डेयरी, कमलेश जैन,सनी जैन चैनू, नितिन जैन सदर,आशीष जैन तहसील, दिव्यांश जैन,शुभम जैन जैरी,आग्रह जैन,संदीप जैन कुक्कू, अतुल जैन, नमन जैन बरुआसागर,पदवेन्द्र जैन गुड्डू, एंड अनूप जैन,  चौधरी जितेंद्र जैन, कमल जैन शिवाजी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय जैन कर्नल व यश सिंघई ने किया। 
 
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में आज
पंच कल्याणक महोत्सव समिति के महामंत्री एवं पूर्व सभाषद राजेश जैन ने बताया कि मंगलवार 12 दिसम्बर को भगवान का गर्भकल्याणक मनाया जायेगा। प्रातः 7 बजे से श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्यनियम पूजन,गर्भकल्याणक पूजन हवन होगा। प्रातः 9:30 बजे मुनिश्री अविचलसागर  महाराज के मंगल प्रवचन होगें। दोपहर 1 बजे सीमांतनी क्रिया (गोद भराई), दोपहर 3 बजे नवीन वेदी की शुद्धि संस्कार, सांय 7 बजे मंगल आरती, शास्त्र सभा होगी। रात्रि 8:30 बजे से देवियों द्वारा माता का जागरण, मंगल स्नान,श्रृंगार, छप्पन कुमारियों द्वारा भेंट समर्पण,माता मरूदेवी की सेवा, महाराज नाभिराय का दरबार की राज्य व्यवस्था, सोलह स्वप्नों का फलादेश आदि पौराणिक दृश्यों का मंचन किया जाएगा।
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति