पुष्कर मेले में बिकने आया 11 करोड़ का भैंसा

Buffalo worth Rs 11 crore sold in Pushkar fair

 पुष्कर मेले में बिकने आया 11 करोड़ का भैंसा

pojklपुष्कर : क्या आपने 11 करोड़ के भैंसा के बारे में सुना है? अगर नहीं तो मिलिए ‘अनमोल’ से जिसे देख सभी लोग हैरान हो जाते हैं. राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में ‘अनमोल’ आकर्षण का केंद्र है. हरियाणा के सिरसा से आए इस भैंसे के मालिक हरविंदर सिंह ने इसकी कीमत 11 करोड़ लगाई है.

हरविंदर का दावा है कि 8 साल के अनमोल के ब्रीडिंग के जरिए अब तक 150 बच्चे हो चुके हैं. 5.8 फीट ऊंचे मुर्रा नस्ल के अनमोल का वजन करीब 1570 किलो है. पिछले साल इसका वजन 1400 किलो था. उनका दावा है कि महीने भर में अनमोल का 8 लाख का सीमन बेच देते हैं. इसके सीमन से पैदा होने वाली भैंस का वजन 40 से 50 किलो रहता है.

देखरेख पर हर महीने 2.5 से 3 लाख खर्च
अनमोल की खुराक और अन्य खर्चे मिलकर हर महीने 2.50 से 3 लाख रुपये खर्च होते हैं. इसे रोजाना एक किलो घी, पांच लीटर दूध, एक किलो काजू-बादाम, छोले और सोयाबीन खिलाए जाते हैं. अनमोल के साथ 2 लोग हमेशा रहते हैं, जिन्हें अलग से सैलरी दी जाती है.

2022 में अनमोल की कीमत आंकी गई थी 2.30 करोड़
भैंसे के मालिक ने दावा किया कि जब साल 2022 में अनमोल को लाए थे तो 2.30 करोड़ कीमत आंकी गई थी. इस बार ‘अनमोल’ की कीमत 11 करोड़ रुपये लगाई है.

ये है पुष्कर मेले का महत्व
मान्यता है कि कार्तिक माह की एकादशी से पूर्णिमा तक 5 दिनों तक सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने पुष्कर में यज्ञ किया था. इस दौरान 33 करोड़ देवी-देवता भी पृथ्वी पर मौजूद रहे. इसी वजह से पुष्कर में कार्तिक माह की एकादशी से पूर्णिमा तक 5 दिनों का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि इस माह में सभी देवताओं का वास पुष्कर में होता है. इन्हीं मान्यताओं के चलते पुष्कर मेला लगता है. पुराने समय में श्रद्धालु संसाधनों के अभाव में पशुओं को भी साथ लाते थे. वह धीरे-धीरे पशु मेले के रूप में पहचाना जाने लगा.

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर