यूनिसेफ़ स्थापना दिवस पर प्राथमिक विद्यालय छितपालगढ़ में बच्चों का स्वास्थ्य जांचा
प्रतापगढ़। बच्चों एवं किशोरों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं अधिकारों के लिए समर्पित यूनिसेफ़ की स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं योग अभ्यास शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय छितपालगढ़ में किया गया।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा जयराम यादव के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय छितपालगढ़ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अवनीश पाण्डेय द्वारा 109 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे स्वच्छता, साफ सफाई और सही खान पान के बारे में बताया गया।डा अवनीश ने बताया कि 11 दिसंबर 1946 में स्थापना के साथ यूनिसेफ दुनिया भर में बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार और सुरक्षा के लिए कई अलग-अलग तरीकों से काम करता है।
आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की गुणवत्ता,सुरक्षा,स्वच्छता,जीवनरक्षक टीकाकरण, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए यूनिसेफ़ निरंतर प्रयासरत है। योग प्रशिक्षक मृत्युंजय यादव द्वारा छात्रों को सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, मकरासन का अभ्यास कराया गया।इस अवसर पर छात्रों को उपहार भी दिये गये।इस अवसर पर आभा त्रिपाठी, शिव बहादुर पटेल, रामप्रवेश यादव, सतीश सिंह, रामचंद्र मौर्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियां