विश्व कप में भारत की जीत के लिए दरगाह  पर हाफिजों ने उठाए दुआओं के हाथ 

विश्व कप में भारत की जीत के लिए दरगाह  पर हाफिजों ने उठाए दुआओं के हाथ 

अलीगढ़। महानगर के थाना सिविल लाइन इलाके में ऐतहासिक बरछी बहादुर साहब की दरगाह पर भारत टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद विश्व कप के फाइनल में भारत टीम द्वारा जीत हासिल करने के लिए हाफ़िजों ने दुआयें की हैं,इसी दौरान हाफ़िजों ने कहाकि विश्व कप में भारत की टीम की निश्चित ही विजय होंगी और विश्व कप भारत के खिलाडियों के हाथ में होगा। वहीं विश्व कप के 8 मैच में भारत के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद भारत टीम ने विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है और रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत टीम के बीच विश्व कप का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस विश्व कप के फाइनल मैच में जीत हासिल करने वाली टीम को विश्व कप दिया जाएगा और वही टीम विजेता कहलाएगी। इधर भारत टीम की जीत की दुआओं को लेकर देश भर के लोग मंदिर व मस्जिदों में दुआएं कर रहे हैं और इसी क्रम में भारत के शानदार प्रदर्शन व विश्व कप में भारत की शानदार जीत की दुआ लेकर अलीगढ़ की ऐतहासिक बरछी बहादुर दरगाह पर हाफिजों ने जीत की दुआ की है।इसी दौरान हाफिजों ने इंडिया टीम की जीत के बाद चादरपोशी करने की बात भी कही है।

WhatsApp Image 2023-11-18 at 8.05.26 PM

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां