प्रवर्तन दल के निरीक्षण में करीब 29 लाख वसूला प्रशमन शुल्क
लखनऊ। बसों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए का गठन कर जांच की जा रही है। जिसे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों की प्रवर्तन दलों द्वारा नियमित जांच की जा रही है। जिसमें नवंबर में प्रवर्तन दलों द्वारा यूपीएसआरटीसी द्वारा संचालित बसों की कुल 116445 बार जांच की गयी। जांच के दौरान कुल 28 लाख 88 हजार 506 रुपए का प्रशमन शुल्क वसूला गया।
शािनवार को यह जानकारी प्रधान प्रबंधक प्रवर्तन अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री एवं प्रबंध निदेशक के निर्देशों के अनुपालन में जांच दल द्वारा यूपीएसआरटीसी की संचालित बसों की जांच की जाती है। इसमें बिना टिकट यात्री, बिना बुक भार वहन, चालक परिचालक की अल्कोहल टेस्ट इत्यादि की जांच की जाती है।
प्रधान प्रबंधक प्रवर्तन ने बताया कि नवंबर माह में जांच दलों मुख्यालय नियंत्रित टाटा सूमो प्रवर्तन दल, इण्टर सेण्टर दल एवं क्षेत्रीय प्रवर्तन दल द्वारा जांच के दौरान कुल 4455 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये। इसके क्रम में जबकि 125.42 टन बिना बुक भार पकड़ा गया और 8 हजार 405 चालकों परिचालकों का ब्रेथ एनलाईजर मशीन द्वारा एल्कोहल जांच की गयी।
टिप्पणियां