बुलावा टोली के जरिए बच्चों को बूथ पर बुलवाकर पिलायी जाएगी पोलियो की दवा
डीएम ने जारी किए निर्देश, छुट्टी के दिन खुले रहेंगे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय
On
आज से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, धार्मिक स्थलों से भी होगा अनाउंसमेंट
बरेली। शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का अभियान रविवार से शुरू हो रहा है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त विभागों को निर्देश भी जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि रविवार यानी 10 दिसम्बर, को समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रातः आठ बजे से सांय चार बजे तक खुले रखे जाएँ। इसके साथ ही प्रातः रैली निकाली जाए एवं बुलावा टोली के माध्यम से पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर बुलवाकर पोलियो से बचाव की दवा पिलवाई जाए।समस्त विद्यालय जहाँ पल्स पोलियो बूथ का आयोजन किया जा रहा है
वहाँ मिड-डे मील बनवाना सुनिश्चित करें। समेकित बाल विकास सेवा विभाग (आईसीडीएस) के अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के अंतर्गत पंजीकृत तीन से पांच वर्ष के समस्त बच्चों को आंगनवाड़ी सहायिका के माध्यम से बूथ पर दवा पिलाना सुनिश्चित किया जाए। तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर दवा पिलवाने के लिए उनकी माताओं को प्रेरित किया जाए। समस्त आंगनबाड़ी केंद्र जहाँ पल्स पोलियो बूथ का आयोजन किया जा रहा है वहाँ पुष्टाहार बंटवाना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान और शहरी क्षेत्रों में वार्ड मेंबर बूथ का उद्घाटन करना सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिर/ मस्जिद में लगे अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से पांच वर्ष कम आयु के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने के सन्दर्भ में निरंतर सन्देश प्रसारित कराना सुनिश्चित करने और बच्चों को पोलियो दवा पिलवाने से इंकार करने वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से दवा पिलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि कोटेदार बच्चों को पोलियो दवा पिलवाने से इंकार करने वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से दवा पिलवाना सुनिश्चित करें। राजस्व विभाग के तहत लेखपाल बच्चों को पोलियो दवा पिलवाने से इंकार करने वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से दवा पिलवाना सुनिश्चित करें।
1732 टीम घर-घर जाकर बच्चों को पिलायेंगी दवा
पल्स पोलियो अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए शनिवार को सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने पल्स पोलियो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ ने बताया कि रविवार को 2823 बूथ पर पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। 11 से 15 दिसंबर तक टीम घर-घर जाकर शून्य से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाएंगी। छुटे हुए बच्चों को 18 दिसंबर को प्रतिरक्षित किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में शून्य से 5 वर्ष तक के लगभग 7.27 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। अभियान में 1732 टीम में घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाएंगी। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ पीवी कौशिक, एड्रा से शालिनी बिष्ट, जेएसआई से शमीम, बीएमसी यूनिसेफ, अर्बन हैल्थ कोर्डीनेटर अकबर हुसैन, जिला अस्पताल के नर्सिंग छात्र एवं शहरी आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां