आवारा गौवंश ने किसान को मौत के घाट उतारा 

इलाज के दौरान मौत


महोली-सीतापुर। पिसावा ब्लाक के ग्राम झासापुर निवासी रघुबर दयाल पुत्र परागी को आवारा गौवंश ने सींघ मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिनकी अस्पताल को ले जाते समय  मौत हो गयी ।
परिजनों ने बताया देर रात को रोज की तरह फसल की आवारा गोवंशो से रखवाली करने के लिए खेत जा रहे थे तभी गाँव के निकट ही एक आवारा गौवंश ने रघुवर दयाल को सींघ से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजन  पता चलते ही मौके पर पहुच कर पिसावा अस्पताल ले कर गये जहा डॉक्टरों ने किसान को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किसान को मृतक घोषित कर दिया ।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं ।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां