आयुष्मान भारत का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए बैठक
By Bihar
On
गोपालगंज/ भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय चैनपट्टी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजन मुख्य रूप से देश के प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत को लेकर आयोजित की गई. इस योजना को लेकर सात लोकसभा छपरा,महराजगंज,सिवान,गोपालगंज,मोतिहारी,बेतिया और बगहां के कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया.इन कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत कार्ड के बारे में विस्तार से बताया गया.इन कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्वास्थ्य बिभाग ने भी अपना सहयोग दिया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे गांव में जाएं और जिन लोगों को कार्ड नहीं बना हैं उनको बतलायें .वही भाजपा के प्रदेश मंत्री और गोपालगंज के सह प्रभारी संतोष रंजन राय ने कार्यकर्ताओं से कहा की इस योजना से गांव के गरीबों का भला होगा. भाजपा के कार्यकर्त्ता अगर उनके पास जाकर इसकी जानकारी देते हैं तो इस योजना का और विस्तार होगा . प्रधानमंत्री का जो उदेश्य जन जन तक इस योजना का लाभ पहुंचे, उसके लिए तत्परता आवश्यक है. कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा की आज इस योजना से देश की 70 से 80 प्रतिशत की आबादी लाभान्वित हैं . प्रधानमंत्री इस योजना को लेकर काफी सजग हैं. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिले ,हम सभी को इसमें कार्य करना होगा. इस अवसर पर काफी लोगों को,जिनका नाम है उनको आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाया गया. कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों को भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरि ने अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर कुमार क्रांति यादव क्षेत्रीय प्रभारी,प्रमोद शंकर सिंह जिला प्रभारी बेतिया,आनंद सिंह बगहा जिला प्रभारी,रवि सिंह लोकसभा संयोजक बेतिया,डॉ वीरेंन्द्र कुशवाहा लोकसभा प्रभारी गोपालगंज,वीरेंद्र चंद्रवंशी जी प्रदेश संयोजक आयुष्मान कार्ड,पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद सिंह,महामंत्री दुर्गा राय,राजू चौने,राजेश साहनी,मिडिया प्रभारी रितेश सिंह,उपाध्यक्ष रवि सिंह,मनीष कुमार गुप्ता,दीपक साह, आई टी के रजत सिंह,आदित्य सिन्हा,युवा मोर्चा के अनुज सिंह,जनक किशोर बारी,कार्यालय मंत्री अवधेश श्रीवास्तव सहित 7लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से आये हुए भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां