रोपित पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई की व्यवस्था भी संभालेंगे विभागाध्यक्ष : डीएम

वृक्षारोपण कार्य मे लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन, बीएसए और डीपीओ कार्यक्रम का रोका वेतन

रोपित पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई की व्यवस्था भी संभालेंगे विभागाध्यक्ष : डीएम

बरेली। सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं वृक्षारोपण 2024 हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समीक्षा करते हुए डीएम ने वृक्षारोपण कार्यो में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यक्रम का वेतन रोकने के निर्देश दिये। डीएम ने क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड को जनपद में प्रदूशकारी औद्योगिक इकाईयो के निरीक्षण की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। तदोपरान्त वृक्षारोपण 2024 संबंधी विभिन्न कार्यो की समस्त विभागों की समीक्षा की गयी , जिसमें सर्वप्रथम वर्श 2024 -25 में सम्पूर्ण प्रदेश में 36.50 करोड़ के नवीन लक्ष्यों के अनुसार स्थल चयन कर कार्ययोजना तैयार किये जाने की समीक्षा की गयी । साथ ही आवंटित नवीन लक्ष्यों के इन्डेन (पौध मॉंग पत्र) व पौध उठान की स्थिति पर विस्तार पूर्वक निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के दिनॉंक 20.07.2024 को एक ही दिन प्रातः 6.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक उत्तर प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधारोपण हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही प्रत्येक विभाग वृक्षारोपण की प्रत्येक घण्टे की सूचना जिला स्तरीय वृक्षारोपण कन्ट्रोल रूम में देने हेतु एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये गये। रोपित किये जाने वाले पौधों की जीयो टैगिंग भी वृक्षारोपण के साथ ही 20-07-2024 को पूर्ण किया जाना है। इस हेतु हरीतिमा अमृत वन ऐप अपडेट कर लिया जाये। जिलाधिकारी द्वारा ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि पौधारोपण कार्यक्रम के बैनर में एक पेड मॉ के नाम का विवरण अवश्य लगायें। साथ ही कार्यक्रम की जीयोटैग फोटो और वीडियो पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत जनपद के 4.50 लाख किसानों से 1-10 पौधो रोपित कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। आंगनबाडी केन्द्र एवं कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालयो में सहजन के पौधों का रोपण आवश्य किये जाने के निर्देश भी किये गये। सभी विभागो के विभागाध्यक्षो का यह उत्तरदायित्व होगा कि रोपित पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। वृक्षारोपण 2024 के कार्यक्रमों में जनसहभागिता एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायें। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, डीएफओ दीक्षा भंडारी आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां