अवैध रूप से चल रही अस्पताल पर सीएमओ ने छापा मारकर किया सीज
On
मौदहा हमीरपुर। बिना पंजीकृत क्षेत्र में चल रही अस्पतालों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नकेल कसना शुरू कर दी है जिसके फल स्वरुप रविवार को क्षेत्र में चल रही अवैध अस्पताल पर छापेमारी कर निरस्तीकरण किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की इस कार्यवाही से इस क्षेत्र से जुड़े लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव में लगभग एक वर्ष से ज्यादा समय से संचालित अवैध अस्पताल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीतम सिंह ने रविवार को छापेमारी कर सीज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अस्पताल डॉक्टर शनी नामक व्यक्ति चलाता था जो कि मूल रूप से इसी गांव का रहने वाला था लेकिन वर्तमान समय में लखनऊ में रहता है जो अपने गांव में प्रत्येक शनिवार की शाम आकर अपने निवास स्थान पर चर्म रोग, मुहासे, दाग-धब्बा, खुजली तथा बालों से संबंधित अनेक प्रकार की बीमारियों का इलाज करने का दवा भरता है तथा दूर दराज से आए हुए मरीजों को अंग्रेजी एवं आयुर्वेदिक दवाओं के भारी भरकम कीमत के पर्चे लिखकर देता था और गाढ़ी कमाई कर अपनी जेब भरता रहा है।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के इस कार्यवाही से क्षेत्र भर में संचालित बिना पंजीकृत अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि नगर सहित क्षेत्र भर में संचालित अवैध अस्पतालों पर बैठकर झोलाछाप डॉक्टर भोले भाले मरीजों की जेबों पर डांका डालने का काम करते हुए छोटी सी छोटी बीमारियों पर हजारों रुपए का परिचय बनाकर उन्हें ठगने का काम करने में महारत हासिल किये हैं।
Tags: Hamirpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां