करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत
मलिहाबाद, लखनऊ। गृह प्रवेश कार्यक्रम में लगी लाइट अचानक दरवाजे में उतार आयी। जिससे चिपककर किशोर की मौत हो गयी। मृतक किशोर के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ रमगढ़ा निवासी गजेन्द्र द्विवेदी के घर पर शनिवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था।सजावट के लिये लाइट लगी थी। शनिवार देर रात करीब 12 बजे लाइट दरवाजे में उतार आई। जिसकी चपेट में गजेन्द्र द्विवेदी का पुत्र दिवेन्द्र उर्फ ओमशिव (17) आ गया। विधुत करेंट के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद दूसरे दिन रविवार को परिजनों ने उसका अन्तिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिवार में उसका पिता गजेन्द्र द्विवेदी, मां नीलम द्विवेदी, भाई निलेन्द्र व सतेन्द्र है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
टिप्पणियां