अग्निवीर सेना भर्ती रैली में अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम
19 दिवसीय चलेगी सेना भर्ती रैली,प्रदेश के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
- एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में भर्ती रैली शुरू,पहले दिन 750 युवाओं ने किया प्रतिभाग
लखनऊ। अग्निवीर सेना भर्ती रैली में पहले दिन युवाओं में जोश देखने को मिला। रविवार को आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में 19 दिवसीय चलने वाली सेना भर्ती रैली का आयोजन की शुरूआत की गयी। ज्ञात हो कि यह भर्ती रैली तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में सेना आगरा की अग्निवीर भर्ती रैली के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों को शामिल किया गया हैं। जिसमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झाँसी, ललितपुर, हाथरस और कासगंज हैं। साथ ही दूसरे और तीसरे चरण में, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के युवाओं के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, लखनऊ की सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा रैली के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है।
आगरा रैली की ऑनलाइन सीईई परीक्षा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा, जो लगभग 50 हजार था, अपने आप में अग्निपथ योजना के प्रति युवाओं के उत्साह और उत्सुकता का प्रमाण साबित किया है। आगरा भर्ती रैली के लिए कुल लगभग 15 हजार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। प्रत्येक जिले के उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर एक दिनवार कार्यक्रम तैयार किया गया है। आगरा में प्रतिदिन औसतन 12 सौ से 15 सौ उम्मीदवार रैली में भाग लेंगे।
जिसमें सभी बारह जिलों के लगभग 750 अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं और 8वीं श्रेणी के उम्मीदवारों ने पहले दिन भर्ती रैली में भाग लिया। वहीं भर्ती रैली को ब्रिगेडियर नवीन सिंह, वीएसएम, स्टेशन कमांडर, आगरा कैंट और भानु चंद्र गोस्वामी, जिला मजिस्ट्रेट के अधीन नागरिक प्रशासन आगरा की सहभागिता रही। साथ ही नागरिक प्रशासन ने रैली के लिए आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आवास, मोबाइल शौचालय, पीने का पानी और बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों से उम्मीदवारों को लाने एवं ले जाने के लिए बसों सुविध उपलब्ध रही।
रैली स्थल तक उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त सूचना पत्रक प्रदर्शित किए गए हैं और रेलवे स्टेशनों पर नियमित रूप से घोषणाएं की जा रही हैं। सेना और पुलिस द्वारा क्रमश: सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं। इसी क्रम में रैली शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को अनुचित साधन अपनाने, फर्जी दस्तावेज खरीदने, दलालों के बहकावे में आने और प्रवेश पत्र के साथ हेराफेरी छेड़छाड़ करने से बचने के लिए पर्याप्त रूप से अवगत कराया गया। अग्निवीरों को अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, ट्रेड्समैन और टेक्निकल जैसे विभिन्न ट्रेडों के तहत भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा।
टिप्पणियां