दूल्हा लेकर घर पहुंचा बारात, दुल्हन घर से हुई फरार
शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से हड़पी लाखों की धनराशि
मलिहाबाद, लखनऊ। शादी का झांसा देकर युवकों को युवतियों के साथ धोखाधड़ी सहित यौन शोषण करने के मामले तो लोगों ने देखें थे। लेकिन रहीमाबाद में एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक युवती ने युवक को शादी का झांसा देकर 5 लाख रुपये हड़प शादी के दिन फोन बंद कर रफूचक्कर हो गयी।
उन्नाव जनपद के थाना औरास के ग्राम दलेलपुर निवासी सोनू पाल ने रहीमाबाद थाने में दी गयी तहरीर में अजीबो गरीब आरोप लगाया है। तहरीर में उसने आरोप लगाया है कि उसका प्रेम प्रसंग करीब 4 वर्षों से रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हाशिमपुर निवासिनी के युवती से चल रहा था। युवती व उसके परिवारीजनों ने युवक को शादी का झांसा देकर साढ़े 3 लाख रुपये आनलाइन व डेढ़ लाख रुपये नकद बीमारी का बहाना बताकर ऐंठ लिये।
जब युवक ने शादी की बात की तो युवती के परिजनों ने 11 जुलाई को बारात लाने की तारीख रख दी। युवक बड़ी हर्षोल्लास के साथ जब 11 जुलाई को अपनी प्रेमिका के घर बारात लेकर गया तो वहा से युवती व उसके परिजन रफूचक्कर हो चुके थे। अपने साथ प्रेमिका व उसके परिजनों द्वारा की गयी जालसाजी से ठगी का शिकार होने की जानकारी पर 12 जुलाई शुक्रवार को नामजद युवती के विरुध थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
इस सम्बन्ध में एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर में जिस गांव की लड़की का जिक्र किया गया है। वहा उस नाम की कोई लड़की नहीं मिली है। जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाई की जायेगी। |
टिप्पणियां