कपड़ा चोरी के आरोप में महिला की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल 

कपड़ा चोरी के आरोप में महिला की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल 

सलोन/रायबरेली। सलोन कस्बे में बनी चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक दुकानदार ने कपड़ा चोरी के आरोप में महिला की सरेआम पिटाई कर दी।युवक का इससे भी मन नही भरा तो बीच बाजार में महिला का हाथ पकड़ कर घसीटता रहा और महिला के साथ अभद्रता की।सोमवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कम्प मच गया।पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षो ने समझौता कर लिया है। परंतु महिला ने एसपी ऑफिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

बात कुछ भी हो परंतु इस घटना से एक बात स्पष्ट है की पुलिस चौकी समीप होने के बावजूद युवक महिला को सड़क पर लज्जित करता रहा।कोतवाली अंतर्गत कस्बा सलोन स्थित पुलिस चौकी के समीप मुम्बई कपड़ा बाजार के नाम से दुकान है।सोमवार की दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ है।जिसमे दुकानदार सूर्य प्रकाश निवासी रामीपुर द्वारा एक महिला को चोरी के आरोप में बहसबाजी करते हुए देखा गया।

कपड़ा व्यवसायी द्वारा पकड़ी गई महिला को थप्पड़ जड़ते हुए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।वही इसके बाद उसी युवक ने महिला का हाथ पकड़कर सरेराह सड़क पर घसीटते हुए देखा गया।पूरा घटना क्रम पुलिस चौकी के सामने हुआ।लेकिन कस्बा इंचार्ज समेत अन्य कर्मी चौकी से नदारत रहे।स्थानीय पुलिस का कहना है कि धौरहरा थाना ऊंचाहार की रहने वाली दो महिलाएं थी।दोनो चोर थी।

दुकानदार और महिलाओं में सुलह हो गया है।सवाल है कि भले ही महिला चोरी करते हुए पकड़ी गई।लेकिन जिस तरह से एक महिला के हाथों को पकड़कर थप्पड़ मारा गया,सड़क पर घसीटा गया उससे तो यह साफ हो गया कि लोगो मे कानून का भय नही है।कानून को हाथ मे लेकर कोई भी जजमेंट कर सकता है।अपराध निरीक्षक आदर्श सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष ने थाने आकर सुलह समझौता कर लिया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति