अंत्याक्षरी, सामान्य ज्ञान, सुलेख व निबंध प्रतियोगिता आयोजित*:
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक-सप्ताह समारोह*
×गोरखपुर, । महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक-सप्ताह समारोह-2023 के अन्तर्गत बुधवार पूर्वाह्न 10 बजे से अंत्याक्षरी प्रतियोगिता महाराणा प्रताप इण्टर कालेज के सभागार में प्रारम्भ हुई। इसके साथ ही प्रथम से पंचम वर्ग तक की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दोपहर 12 दिग्विजयनाथ पीजी कालेज के कला संकाय भवन में प्रारम्भ हुई, जबकि हिन्दी सुलेख एवं अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिताएं महाराणा प्रताप इण्टर कालेज के प्रांगण में क्रमशः 2.00 बजे एवं 3.30 बजे से प्रारम्भ हुई। अंत में दिग्विजयनाथ पीजी कालेज में अपराह्न 2 बजे से हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पूर्व में सम्पन्न हुई कबड्डी, सर्वोत्तम एन.सी.सी.कैडेट एवं शिक्षाप्रद संतवचन प्रतियोगिताओं के परिणाम संचालन समिति ने घोषित कर दिये हैं। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में दिग्विजयनाथ इण्टर कालेज चौक बाजार, महराजगंज विजेता हुई, जबकि एस.वी.एम. पब्लिक स्कूल मानीराम उपविजेता रही। वरिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत दिग्विजयनाथ पी.जी.कालेज गोरखपुर की टीम विजेता एवं महाराणा प्रताप पी.जी.कालेज जंगल धूसड़, गोरखपुर की टीम उपविजेता घोषित हुई। वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग के अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में दिग्विजयनाथ इण्टर मीडिएट कालेज चौक बाजार, महराजगंज की टीम विजेता रही, जबकि एस.वी.एम. पब्लिक स्कूल मानीराम उपविजेता रही। वरिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर विजेता तथा महाराणा प्रताप पी.जी.कालेज जंगल धूसड़, गोरखपुर की टीम को उपविजेता घोषित किया गया।
शिक्षाप्रद संत वचन प्रतियोगिता के अन्तर्गत महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर के कक्षा 10 की छात्रा तुलिका सिंह ने प्रथम, महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर के कक्षा 9 के छात्र अभिनव मौर्या ने द्वितीय तथा महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर के ही कक्षा 9 के छात्र आदित्य गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सर्वात्तम एन.सी.सी. कैडेट के अन्तर्गत सीनियर डिविजन सी प्रमाण पत्र बालक वर्ग में दी.द.उ.गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बी.ए.प्रथम वर्ष के प्रहलाद सिंह, तथा बालिका वर्ग के अन्तर्गत दी.द.उ.गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की एम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा अनुराधा सिंह सर्वोत्तम घोषित किये गये। सीनियर डिविजन बी प्रमाण पत्र के अन्तर्गत बालक वर्ग में महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर के कक्षा 12 के विद्यार्थी विशाल यादव तथा बालिका वर्ग में दी.द.उ.गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा तृप्ति सिंह सर्वोत्तम घोषित हुए। एन.सी.सी. जूनियर डिविजन बालक वर्ग के अन्तर्गत महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर के कक्षा 10 के विद्यार्थी शिवम निषाद जबकि बालिका वर्ग के अन्तर्गत महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज, सिविल लाइन्स गोरखपुर के कक्षा 10 के विद्यार्थी कीर्तिमा विश्वकर्मा को सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप चुना गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.mpspgkp.in पर देखे जा सकते है।
टिप्पणियां