ग्रामीण विकास के अंतर्गत सामाजिक संगठनों की भूमिका विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन.

ग्रामीण विकास के अंतर्गत सामाजिक संगठनों की भूमिका विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन.

गोपालगंज/छपरा /कम्यूनिटी डेवलपमेंट सोसायटी छपरा द्वारा  सकलधारी प्रसाद आई०टी०आई० के प्रशिक्षण सभागार में कम्युनिटी डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित गांव के विकास में सामाजिक संगठन की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
 
कम्यूनिटी डेवलपमेंट सोसायटी छपरा की ओर से संयोजक सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने आगंतुकों का हार्दिक स्वागत कर कहा कि कम्युनिटी डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा वर्तमान  समय में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं को पंचायत स्तर पर विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा योगदान लिए जाने का प्रावधान किया गया है .परन्तु सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को ग्राम स्तर पर पहुंचाने के  अभियान से सामाजिक संगठनों को वंचित किया जा रहा है. जब कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को धरातल पर उतारने में सामाजिक संगठनों का विशेष योगदान रहा है.  पिछले कुछ वर्षों से ग्राम  पंचायत स्तर से सामाजिक संगठन एवं संस्थाओं का संबंध सरकार की योजनाओं से नगण्य रहा . जिसके परिणामस्वरूप   सरकार द्वारा गैर सरकारी अयोग्य एवं अनुभवहीन लोग़ो से कार्य करवाया जा रहा है. जिसका प्रतिफल नगण्य रहा है. जबकि प्रत्येक पंचायतों में वर्षों से अनुभवी सामाजिक संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओ को उपेक्षित किए जाने से पात्र योजना से वंचित हो जाते हैं. फलस्वरूप जिला प्रशासन को गांव एवं पंचायत में जनता दरबार लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है .जबकि 10 वर्ष पहले तक ये सामाजिक संगठन प्रखंड से पंचायत स्तर पर तक भागीरथ प्रयास कर सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान  के माध्यम से आम जनता को सरकारी योजना का लाभ लेने हेतु जानकारियां देकर गांव एवं पंचायत की समस्या को जिला प्रशासन तक पहुंचाने में विशेष भूमिका का  निर्वहन करते रहे हैं.
 
         गोष्ठी के आयोजक सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित  योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए  अनुभवी सामाजिक संगठनो को योजनाओं से जोड़ा जाए.
    गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रमुख समाज सेवी एवं आर टी आई एक्टिविष्ट श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान पगरा मठिया थाना विजयपुर जिला गोपालगंज (विहार) के संस्थापक सुरेश चन्द्र पाण्डेय  त्यागी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम एवं सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के प्रावधानों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सी सी टी एन एस योजना के संबंध में नियमानुसार लोक सूचना पदाधिकारी सह आरक्षी अधीक्षक गोपालगंज कार्यालय से जानकारी मांगी गयी .निर्धारित समयावधि में सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई जिसके विरुद्ध प्रथम अपीलीय प्राधिकार सह क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक सारण प्रमण्डल छपरा के समक्ष प्रथम अपील दायर किया गया. प्रथम अपीलीय प्राधिकार के आदेश का अनुपालन नहीं कराया गया. जिसके विरुद्ध द्वितीय अपील राज्य सूचना आयोग पटना में दाखिल किया गया है. प्रथम अपीलीय प्राधिकार एवं राज्य सूचना आयोग पटना के निर्देश के तहत गोपालगंज पुलिस प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिला में सी सी टी एन एस योजना लागू कर दिया गया है.
 
        श्री पाण्डेय ने सी सी टी एन एस योजना लागू कराने के लिए जिला प्रशासन गोपालगंज के प्रति आभार व्यक्त कर कहा कि क्राईम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम योजना लागू किए जाने से आन लाइन एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और न्यायालय सीधे आन लाइन मोनीटरिंग कर न्याय निर्णय सुनिश्चित करने में पारदर्शिता होनी तय है .जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने एवं पीड़ित को अनावश्यक भाग दौड़ से निजात मिलेगी.
        श्री त्यागी ने कहा कि ग्रामीण विकास के अंतर्गत सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित कराने केलिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु रणनीति बनाने को सुझाया है.
 
     संगोष्ठी को , संबोधित करते हुए अहिल्या उर्फ विमल राय सचिव मदर टेरेसा सेवा ट्रस्ट गोपालगंज ने ग्रामीण विकास में समाज सेवी संगठनों के अनुभव को साझा कर रचनात्मक कार्यों का उल्लेख किया.
कार्यक्रम में रमेश कुमार सिंह,अभी  ऱजन , विश्व नाथ यादव, वीरेंद्र भारती, वीरेंद्र उपाध्याय, निधि कुमारी,मनोज कुमार, विजय कुमार, दशरथ राय, , हेमंत कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया.
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति