16वीं विधानसभा के नव नवनिर्वाचित सदस्यों का विधान सभा में आगमन शुरू

 16वीं विधानसभा के नव नवनिर्वाचित सदस्यों का विधान सभा में आगमन शुरू

भोपाल। सोलहवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का आज विधानसभा में पहुंचना प्रारंभ हो गया है। प्रमुख सचिव विधान सभा द्वारा निर्वाचन उपरांत विधान सभा पहुँचे कांग्रेस व भाजपा से निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया। सदस्यों द्वारा प्रमुख सचिव से जानकारी हेतु अनेक मुद्दों पर चर्चा की चर्चा की गई। नवनिर्वाचित सदस्यों में सर्वप्रथम आने वालों में मैहर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य भाजपा के श्रीकांत चतुर्वेदी रहे।

प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने विधानसभा सचिवालय द्वारा सदस्यों के लिए बनाए गए स्वागत कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विधानसभा में पधारे माननीय सदस्यों ने सचिवालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की तथा सदस्यों ने अपने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए तथा विधानसभा की ओर से प्रदाय किए जा रहे साहित्य एवं रेलवे कूपन प्राप्त कर परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खिंचवाए तथा ब्लड ग्रुप और मेडिकल चेकअप कराया एवं सचिवालय द्वारा सदस्यों के डिजिटल हस्ताक्षर भी लिए जा रहे हैं।

मंगलवार को विधानसभा पहुंचे सदस्यों में श्रीकांत चतुर्वेदी, धर्मेंद्र लोधी, प्रहलाद लोधी, प्रतिमा बागरी, मथुरालाल डामर, मंजू राजेंद्र दादु, बृज बिहारी पटेरिया, सतीश मालवीय, महेंद्र नागेश, हजारीलाल दांगी, अर्चना चिटनीस, चंदा गौर, दिनेश जैन बॉस, महेश परमार, अभिजीत शाह, प्रीतम सिंह लोधी, उमा देवी खटीक, राजकुमार मेव, केदार डाबर, भैरोंसिंह बापू, श्रीमती निर्मला सप्रे, योगेंद्र सिंह,डॉ. रामकिशोर दोगने, ओमकार सिंह मरकाम,बहन रामसिया भारती, केशव देसाई, साहब सिंह गुर्जर, गौतम टेटवाल, सुनील उइके, सुरेश राजे, विवेक विक्की पटेल, झूमा सोलंकी, अरुण भीमावद कैलाश कुशवाहा, फूलसिंह बरैया,दिनेश गुर्जर, देवेंद्र सखवार,श्री चैन सिंह बरकड़े, नारायण सिंह पट्टा,राजेन्द्र मंडलोई, लखन घनघोरिया एवं सिद्धार्थ कुशवाहा एवं अभय मिश्रा सहित कुल 43 सदस्य शामिल हैं। इनमें भाजपा के 26 एवं कांग्रेस के 17 सदस्य हैं।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर