आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय अभिमुखिकरण कार्यशाला का शुभारंभ

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय अभिमुखिकरण कार्यशाला का शुभारंभ

बस्ती - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्द्धन हेतु जनपद स्तरीय तीन दिवसीय अभिमुखिकरण कार्यशाला का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने किया। डीपीओ सावित्री देवी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रारंभिक बाल्य अवस्था देखभाल एवं शिक्षा बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसके दृष्टिगत बेसिक शिक्षा विभाग आईसीडीएस के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रस्तावित प्रीदृप्राइमरी एजुकेशन के प्रति काफी सजक एवं जागरूक है। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता शशि दर्शन त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नई अकादमी संरचना 5़3़3़4 प्रस्तावित की गई है। जिसके अंतर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा हेतु प्रीदृप्राइमरी शिक्षा की व्यवस्था की गई है, जो शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से संचालित किया जाएगा। कार्यशाला के संदर्भदाता अंगद पाण्डेय, कृष्णकांत तिवारी, रेखा देवी के द्वारा आगनवाड़ी दैनिक दिनचर्या का परिचय, 52 सप्ताह के वार्षिक कैलेंडर पर चर्चा, कैलेंडर निर्देशिका की आवश्यकता उद्देश्य संरचना एवं उपयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। डीसी ट्रेनिंग स्वप्निल कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को कार्यशाला में दिए गए ज्ञान कौशल को धरातल पर उतारने की बात कही। इस अवसर पर अलीउद्दीन खान, डॉ गोविन्द, अजय प्रकाश मौर्य, अमन सेन, वर्षा पटेल, सरिता चौधरी, डॉ ऋचा, वन्दना एवं कुलदीप चौधरी, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

12

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां