सराहनीय कार्य : एडीसीपी क्राइम ब्रांच, नित्यानंद सहित क्राइम ब्रांच की समस्त टीम बधाई की पात्र : अजय गुप्ता
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
अभी 3 दिन पहले पुलिस कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच,एडीसीपी नित्यानंद,एवं क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जो सरकारी संपत्ति की चोरी करके सरकार का नुकसान कर रहे थे, और चोरी का सामान जैसे मोबाइल टावर सहित और अन्य सामग्री को पानी के जहाज द्वारा दुबई भेजने का कार्य करते थे, इस गिरह में 13 व्यक्ति शामिल थे जिसमें 6 व्यक्ति क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए और उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उनके द्वारा चोरी का सामान वह दुबई भेजा करते हैं हर मुलजिम पर 50,000/ हजार रुपये का इनाम घोषित है, अभी इसका सरगना क्राइम ब्रांच के हाथ नहीं लगा है, इन मुलजिमों के पास भारी मात्रा में मोबाइल टावरों के चोरी किए गए सामान बरामद हुए हैं एडीसीपी क्राइम ब्रांच नित्यानंद ने बताया कि जल्द ही गिरह के अन्य सदस्य पकड़े जाएंगे, सभी मुलजिमों का पर्दाफाश किया जाएगा, इस शानदार उपलब्धि पर समाजसेवी एवं व्यापारी नेता अजय गुप्ता ने क्राइम ब्रांच की समस्त टीम को बधाई दी, और कहा कि सभी महानगर के नागरिक सभी अधिकारियों की सराहना करते हैं, और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं,कि वह अपने मकसद में जल्दी कामयाब हों, जिससे सरकार का होने वाला नुकसान समाप्त हो सके, सभी अधिकारियों का गाजियाबाद के समस्त व्यापारी अभिनंदन करते हैं, जय-हिंद अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी।
टिप्पणियां