प्रेम संबंध : आत्महत्या के प्रयास में युवती की मौत युवक अस्पताल में भर्ती
दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ जान देने की प्रयास में प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है।
कुशीनगर। जनपद के थाना कप्तानगंज क्षेत्र के पिपरा माफी गांव में युवक और युवती ने जान दे दी। दोनों प्रेमी और प्रेमिका बताए जा रहे हैं। आत्महत्या के दौरान प्रेमी ने ही 108 पर कॉल किया था, जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक प्रेमिका की मौत हो चुकी थी,प्रेमी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां युवक का इलाज चल रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तीन साल से बंधी थी प्रेमजाल की डोर : अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने बताया कि कप्तानगंज थाने के पिपरा माफी गांव का रहने वाले युवक का गांव पटखौली की रहने वाली युवती से तीन वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था, आठ माह पहले भी दोनों घर छोड़कर चले गए थे, उस दौरान युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी, अप्रैल में उसकी शादी होनी थी, जैसा कि प्रेमी और प्रेमिका की टूटे प्यार के रिश्ते से खुश नहीं थे।
अप्रैल में युवती की होनी थी शादी
युवती की शादी में पांच महीने का समय था,परिवार के लोग अभी से तैयारियां करना शुरू किये थे, बताया जा रहा है इस बीच दो दिसंबर को आधी रात को दोनों घर छोड़कर निकल गए, युवती की मां को जब इसकी जानकारी हुई तो कप्तानगंज थाने में तहरीर दी। युवक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस बात की जानकारी होने पर दोनों गांव लौट आए, इसके बाद आज सोमवार की सुबह प्रेमी ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी कि दोनों ने जान देने की कोशिश की है।
एंबुलेंस टीम ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन एंबुलेंस और पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक युवती की इहलीला समाप्त हो चुकी थी, जबकि अचेता अवस्था में युवक को कप्तानगंज सीएचसी ले जाया गया, यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां