चेकिंग के दौरान गाडी की डिग्गी से 2,31,000 रूपये बरामद, कागजात मिलान के बाद किया गया वापस

चेकिंग के दौरान गाडी की डिग्गी से 2,31,000 रूपये बरामद, कागजात मिलान के बाद किया गया वापस

बस्ती - थाना मुण्डेरवा पुलिस व एफएसटी टीम द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चेकिंग के दौरान कस्बा मुण्डेरवा में अजय कुमार मिश्र पुत्र बुद्धिसागर मिश्र सा0 जगदीशपुर थाना मुण्डेरवा के मोटर साइकिल के डिग्गी में से 2,31,000 (दो लाख इकत्तीस हजार रूपये) बरामद हुआ । पूछताछ पर अजय कुमार  मिश्र उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरा हरिओम जे.डी.वी.एस ट्रेडर्स नाम से पेट्रोल पम्प है, शनिवार और रविवार पड़ जाने से बैंक बन्द होने की वजह से दो दिन के सेल का पैसा जमा नहीं हो पाया था, जिसको जमा करने के लिए SBI बैंक मुण्डेरवा ले जा रहा था। मौके पर उक्त के सम्बन्ध में कागजात माँगा गया तो नहीं दिखा सके और बोले की कागजात पेट्रोल टंकी पर है, मंगाकर आपको दिखा सकता हूं। इसकी सूचना तत्काल FST मजिस्ट्रेट सदर बस्ती को दिया गया, जिनके द्वारा अजय कुमार मिश्र उपरोक्त द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजात की जांच किया गया। सभी कागजात सही पाये जाने पर बरामद कुल 2,31,000 रूपये को अजय कुमार मिश्र को सुपुर्द कर छोड़ दिया गया।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां