पिकअप पलटने से 20 लोग घायल, 3 की हालात गंभीर
By Mahi Khan
On
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौसेमर में मंगलवार सुबह अनियंत्रित पिकअप पलटने से 20 लोग घायल हो गए जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस पूरे मामले में घायल एक व्यक्ति ने बताया कि ग्राम मरदर से शादी समारोह में ग्राम करौंदी गए थे हम लोग करीब 20 आदमी थे और वापस मरदर लौटते समय ड्राइवर तेजी से टर्निंग काटा है और पिकअप पलट गई। वाहन पलटने ही चीख पुकार मच गई। जिसके बाद तुरंत 108 को सूचना दी गई जिसके बाद लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि आरटीओ की लापरवाही और उनके कटर बंटू खान की अवैध वसूली के चलते माल वाहक वाहनों में खुले आम सवारियां ढोई जा रही हैं, जिसके चलते प्रतिदिन कहीं न कहीं कोई दुर्घटना होती रहती है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां