मतदान कार्मिकों का द्वितीय आयोजित प्रशिक्षण की तिथियां निर्धारित

9 मई को माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पीठासीन सहित मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 10 से 15 मई को

मतदान कार्मिकों का द्वितीय आयोजित प्रशिक्षण की तिथियां निर्धारित

रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्य में लगाए गए माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पीठासीन तथा मतदान कार्मिकों को निर्वाचन सम्बन्धी सैद्वान्तिक एवं ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देश दिये गये है कि निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समस्त चुनावी गतिविधियों का संचालन विधिवत समझ के साथ ही मतदान कार्मिको/माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिलाना जरूरी है।

मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बताया है कि माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण फिरोज गांधी महाविद्यालय रायबरेली के ऑडिटोरियम में 09 मई 2024 को दो पालियों में  प्रथम पाली में प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक द्वितीय पार्टी अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक ईवीएम एवं वीवीपैट का बेहतर तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा। इसी प्रकार  पीठासीन तथा मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण फिरोज गांधी महाविद्यालय रायबरेली के निर्धारित कक्षों में 10 मई से 15 अप्रैल 2024 तक दो पालियों में प्रथम पाली 10ः00 से 01ः00 बजे तक द्वितीय पाली 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि माइक्रो आब्जर्वर एवं पीठासीन सहित मतदान कार्मिकों का द्वितीय आयोजित प्रशिक्षण हेतु फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली के निर्धारित सभी कक्षों, ऑडिटोरियम सहित बरामदा, अन्य कक्षों की समुचित साफ-सफाई, फॉगिंग, समुचित प्रकाश व्यवस्था, लाउडस्पीकर, डैस व्यवस्था, पीने हेतु स्वच्छ ठंडा पेयजल, गिलास मेज, कुर्सी व अन्य आवश्यक प्रशिक्षण सामग्री/स्टेशनरी की व्यवस्था निर्धारित प्रशिक्षण तिथि के एक दिन पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर कराना सुनिश्चित करायें।  

About The Author

Latest News

सोते परिवार पर आधी रात गिरी छत, मां-बेटी की मौत सोते परिवार पर आधी रात गिरी छत, मां-बेटी की मौत
भीलवाड़ा। बड़लियास इलाके में घर में सो रहे परिवार पर अचानक छत भराभराकर आ गिरी। मां-बेटी की मौत हो गई।...
ट्रक चालकों से वसूली के आरोप में परिवहन निरीक्षक सहित पांच गार्ड हिरासत में
पीपल पूर्णिमा पर चौबीस लाख घरों में होगा हवन
जगतगुरु शंकराचार्य भगवान का प्राकट्य महोत्सव पर निकाली जाएगी कलश यात्रा
रैंप वॉक में पारंपरिक भारतीय परिधान एवं आधुनिक पश्चिमी डिजाइनों का दिखा अनूठा संगम
नशे में धुत कारचालक ने दोपहिया सवार दंपति को कुचला, दोनों की मौत
पुणे में गैस चोरी करते समय सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग, कोई हताहत नहीं