रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ का इस्तीफा

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ का इस्तीफा

मेरठ। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के स्थान पर उनके पुत्र करण भूषण सिंह को भाजपा का टिकट मिलने से नाराज सहयोगी दल रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया है।रोहित जाखड़ ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा पिता के सामने बेटे को स्थापित कर रही है। बेटियों की अस्मिता से भाजपा ने खिलवाड़ किया है। रालोद नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए रोहित ने कहा कि जो कौम का नहीं, वो किसी काम का नहीं। रोहित ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को भेजा है। उनका इस्तीफा रालोद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Tags: Meerut

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां