भीमसेन – खैरार का डीआरएम ने किया औचक रात्रि निरीक्षण

भीमसेन – खैरार का डीआरएम ने किया औचक रात्रि निरीक्षण

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने झाँसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से भीमसेन रेलखंड और भीमसेन से खैरार रेल खंड का औचक रात्रि निरीक्षण किया गया।उन्होंने झाँसी – भीमसेन तथा भीमसेन हमीरपुर रोड स्टेशन रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीसिन्हा ने भीमसेन स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने नए प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज की कार्य प्रगति की समीक्षा की और कार्य को तय समय सीमा और संरक्षा के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।  उन्होंने हमीरपुर रोड स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। डीआरएम विशेष गाडी से  हमीरपुर रोड स्टेशन पर ठहराव लिया जहाँ गाड़ियों के ठहराव के कार्यक्रम के अलावा दीपक ने शाखाधिकारियों के साथ पैनल रूम आदि का निरीक्षण किया।  इसके उपरांत हमीरपुर रोड से खैरार के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान अकोना, खैरार तथा मध्य में आने माइनर ब्रिज गेट आदि स्थानों का सघन निरीक्षण किया।


Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां