हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल

हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल

रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं। किसी भी परिस्थिति में उनका शोषण, बाल तस्करी एवं असुरक्षित माइग्रेशन को रोका जाना चाहिए। उन्हें खुशी है कि इस दिशा में कुछ सिविल सोसाइटी एवं संस्था कार्य कर रहे हैं। बाल कल्याण संघ, द चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फाउंडेशन और द एशिया फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है। राज्यपाल गुरुवार को रेडिसन ब्लू, रांची में आयोजित ‘सपनों की उड़ान (स्टेट लेवल वर्कशॉप ऑन प्लान ऑफ एक्शन टू एलिमिनेट चाइल्ड ट्रैफिकिंग एंड अनसेफ माइग्रेशन फ्रॉम झारखंड) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. राम दयाल सिंह मुंडा जनजातीय शोध संस्थान एवं बाल कल्याण संघ के जरिये संयुक्त रूप से किये गए शोध से ज्ञात हुआ है कि प्राय: 15 से 18 वर्ष आयु के लोग तस्करी के शिकार होते हैं। इसके कई कारण हैं। मुख्य रूप से शिक्षा का आभाव, आर्थिक स्थिति एवं मानसिक रूप से परिपक्व न होना है। इसे दूर करने के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। विद्यालय में शिक्षकों को बच्चों को जागरूक करना होगा और साथ ही उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए लगातार प्रोत्साहित भी करना होगा।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जरिये काफी संख्या में खोले गए एकलव्य विद्यालय से बच्चे शिक्षित एवं जागरूक होकर तस्करी का शिकार होने से बच रहे हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भी इस दिशा में अपनी भूमिका निभा रहा है। मानव तस्करी को रोकने के लिए मुखिया और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को भी चौकस रहना होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि कोई भी असामाजिक तत्व लोगों को बहला-फुसलाकर एवं दिग्भ्रमित कर उनका तस्करी ना कर सकें। उन्होंने संस्था में अच्छे काम करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
नई दिल्ली । पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 10वें संस्करण के बचे हुए आठ मुकाबले अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)...
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक
'सुदर्शन चक्र' ने अमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भुज तक पाकिस्तान के हमलों को  किया नाकाम