टीबी अस्पताल में डॉक्टर नदारद होने की वीडियो वायरल

अस्पताल में जल्द मिलेंगे सिक्योरिटी गार्ड,प्रक्रिया शुरू

टीबी अस्पताल में डॉक्टर नदारद होने की वीडियो वायरल

लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय टीबी अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर के नदारद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें गुरुवार को अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए मरीज घूमते दिखे और वीडियो में डॉक्टर का केबिन खाली दिखा।वायरल वीडियो में डॉक्टर के इंतजार में मरीज टहलते रहे।
 
वहीं अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रतिदिन होप मॉनिटरिंग के तहत सुबह 8.30 बजे डॉक्टरों की हाजिरी ली जाती है।उन्होंने कहा कि अस्पताल सीसीटीवी से लैश है कोई भी डॉक्टर नदारद नहीं हो सकता क्योंकि सीधा मॉनिटरिंग होती है। रही बात वायरल वीडियो की तो उसमें जिस डॉक्टर केबिन को दिखाया गया है वोह डॉक्टर बीमार चल रहे हैं।बता दें कि मौजूदा कहीं न कही वर्तमान में विधान सभा शीतकालीन सत्र में डॉक्टर की ड्यूटी लगने की वजह से अस्पताल को डॉक्टर की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
 
वहीं दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी पोस्ट मार्टम में लगने से भी कमी कमी हुई है।जिससे मरीजों को दिक्कत उठानी पड़ी है। वहीं डॉ.सिंह ने कहा कि मेरा निरंतर यही प्रयास रहता है कि कोई भी मरीज इलाज बगैर वापस न जाने पाए।इसके लिए जो कमियां होगी उसे सुधार करने के लिए प्रयासरत हैं।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां