सुअरों के आतंक से मोहल्ले वासी परेशान, की शिकायत

ऊंचाहार/रायबरेली। सूअरों के आतंक से परेशान सभासद समेत मुहल्लावासियों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।मामला नगर के सरायं मुहल्ले का है, सभासद इमरान ,जॉन हैदर,आदिल, मुन्ने आदि लोगों का कहना है कि मुहल्ले से जुड़े गाँव नरवापार मजरे ऊंचाहार देहात के लोगों द्वारा उनके मुहल्ले में सुअरों को छोड़ दिया जाता है ,जिनक द्वारा मुहल्ले में गंदगी फैलाई जाती है और सुअरों के हमले से कई बच्चे भी घायल हो चुके है, गुरुवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां