मान्यता प्राप्त पत्रकारों की बैठक संपन्न
अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा
By Rohit Tiwari
On
कौशाम्बी । जिले के विकास भवन के सरस हाल में आज मान्याता प्राप्त संवाददाता समिति की मसिक बैठक राम बदन भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में पत्रकार हित से सम्बधीत विभिन्न विन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया भार्गव ने कहां अपने अधिकारो की प्राप्ति के लिए पत्रकारो को संगठित हो ना अवश्यक है और मजबूती से अपनी बात रखने की जरुत है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पत्रकारों की निश्पक्ष भूमिका अवश्यक है। बैठक में निम्न लिखित मांगे रखी गयी। जिनमें मन्याता प्राप्त संवाददाता समिति को. सगठित क करने, मन्याता प्राप्त पत्रकार स्थाई समिति का त्वरित गठित किये जाने, जिला मुख्यालय पर मन्याता प्राप्त पत्रकारो को नि: शुल्क,आवासीय भूःखण्ड उपलब्ध कराए जाने मुख्यमंत्री आयुषमान कार्ड योजना के अंतर्गत अवशेष रहगाये पत्रकारो कार्ड शीर्घ उपलब्ध कराए जाने , मीडिधा संकुल भावन के लिए भूमि उपलब्ध करानेएवं पत्रकारों के उत्पीड़न के संबंध भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में अनुराग शुक्ल, बाल मुकुन्द तिवारी, मो. जामसेद खान, सच्चिदानन्द मिश्र कृष्ण मणि मिश्र, जरीना सिद्दीकी, डॉ अतहर हुसेन रिजवी, रमेश तिपाठी, मो० अलीम, सच्चज्ञान द्विवेदी, नेअपने विचार प्रस्तुत किया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां