यात्री बस विद्युत पोल से टकराकर पलटी, 15 घायल

यात्री बस विद्युत पोल से टकराकर पलटी, 15 घायल

बांदा। स्टीयरिंग जाम होने पर सवारियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे एचटी लाइन विद्युत पोल से टकराकर खंती में पलट गई। हादसे में वाहन सवार पिता-पुत्र सहित 15 यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। पुलिस ने गंभीर घायलों को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस व निजी वाहन से सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। चालक व परिचालक हादसे के बाद भाग निकले हैं। पुलिस उनका पता लगा रही है। बबेरू से बांदा के लिए चली निजी बस की स्टीयरिंग जुगरेहली गांव के पास दोपहर करीब पौने एक बजे फेल हो गई। जिससे सड़क किनारे एचटी लाइन से टकराकर बस खंती में पलट गई। बस में करीब 35 लोग सवार थे। तेज झटका लगने से 15 लोग चुटहिल हो गए।

जानकारी मिलते ही सीओ राजवीर सिंह, कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव व पुलिस बल के साथ घटना स्थल में पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया। बाद में पारा बिहारी गांव के घायल 73 वर्षीय मनमोहन सिंह पटेल, लामा गांव के 39 वर्षीय रामदयाल, 13 वर्षीय पुत्र विवेक, मां 32 वर्षीय सुशीला व बबलू की 33 वर्षीय पत्नी सारिका, झील का पुरवा के रामबाबू की 28 वर्षीय पत्नी पार्वती, मवई गांव के रमेश की 17 वर्षीय पुत्री निर्मला, बबेरू के 55 वर्षीय त्यागी, अछाह गांव के गया प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र माता प्रसाद इसकी 55 वर्षीय मां माधुरी को सीएचसी ले जाया गया। इसके अलावा पांच मामूली घायलों ने अपना उपचार अलग-अलग जगह कराया।

घायलों ने बताया कि हादसे के पहले चालक तेजी से चिल्लाया था कि स्टीयरिंग व्हील जाम हो गया। इससे बस में सवार सभी का ध्यान चालक की ओर गया लेकिन कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही हादसा हो गया है। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि चालक व परिचालक मौके पर नहीं मिले हैं। उनकी जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चलें कि परिवहन विभाग की लचर व्यवस्था के चलते तमाम खटारा वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। यात्री वाहन काफी पुराने होने के बावजूद इनकी डेंटिंग-पेंटिंग कराकर बिना फिटनेस के परिवहन विभाग की छत्र छाया मे चल रहे हैं। इस तरह की घटनाएं आम हैं जब दुर्घना हो जाती है तब परिवहन विभाग इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात करता है।

Tags: Banda

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर