महापौर ने अहाना ग्रीन्स के पहले ग्राहक को सौंपे रजिस्ट्री के अभिलेख

महापौर ने अहाना ग्रीन्स के पहले ग्राहक को सौंपे रजिस्ट्री के अभिलेख

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ की महत्वाकांक्षी योजना औरंगाबाद खालसा आवासीय परियोजना के तहत अहाना ग्रीन्स में सबसे कम दामों में उच्च गुणवत्ता के फ्लैट उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम द्वारा अहाना ग्रीन्स अपरियोजन के तहत आज पहली रजिस्ट्री का अभिलेख महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा   क्रेता को प्रदान कि गई।

नगर निगम योजना औरंगाबाद खालसा आवासीय परियोजना के अन्तर्गत अहाना ग्रीन्स में फ्लैट संख्या 308 एमआईजी-2 ब्लाक एम-3 टावर कोड जी +6 की प्रथम क्रेता स्वामीनाथ शुक्ला पुत्र स्व० भगवती प्रसाद शुक्ला के नाम पंजीकृत विक्रय विलेख सम्पादित कर तेरह फरवरी मंगलवार  को मूल पंजीकृत विक्रय अभिलेख माननीय महापौर के हाथों प्रदान किया गया।अहाना एनक्लेव में ग्राहकों को बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीवॉल कोर्ट, ओपेन जिम, शॉपिंग काम्पलेक्स, अहाना इन्क्लेव सरोवर, परियोजना के चारों तरफ 40 एकड़ ग्रीन बेल्ट की सुविधाएँ भी मिलेंगी

 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां