कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कृषि जागरूकता कार्यक्रम में मंचासीन अतिथ एवं अधिकारीगण 

कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रुपईडीह (गोंडा) । विकासखंड रुपईडीह में एक दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम के प्रमुख भाजपा नेता आशीष त्रिपाठी जिला महामंत्री ने दीप प्रज्वलित करके मेले का शुभारंभ किया तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर गोंडा द्वारा कृषि विभाग से संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि 9 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति कृषकगण रोटावेटर हैरो कल्टीवेटर हार्ड बुकिंग कर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। मंच का संचालन एसपी शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कृषकों को कम लागत से अधिक उत्पादन एवं तकनीकी जानकारी साझा की।
 
सहायक विकास अधिकारी कृषि रामवीर सिंह एवं प्रभारी राष्ट्रीय कृषि विभाग भंडार  नीरज कुमार द्वारा कृषकों को बीज दवा एवं जिप्सम का उपयोग एवं सह फसली खेती के साथ-साथ पशुपालन मधुमक्खी पालन रेशम पालन मछली पालन आदि के बारे में जानकारी दी गई। कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक कंप्यूटर सी एवं एटीएम बीटीएम कंप्यूटर ऑपरेटर फूलचंद तथा सफल किसान अनिल चंद पांडे ने खेती से अच्छी पैदावार के लिए विभिन्न फसलों की जानकारी साझा किया। कार्यक्रम दौरान उपस्थित श्रवण कुमार शुक्ला जिला पंचायत सदस्य महेश शुक्ला प्रधान संघ अध्यक्ष अमित अवस्थी तथा विकासखंड से आए हुए ग्राम प्रधान एवं कृषकगण उपस्थित रहकर जानकारी साझा किए।
 
 
Tags: GONDA

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां