इंदौर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया स्वागत, झाबुआ के लिए रवाना हुए

इंदौर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया स्वागत, झाबुआ के लिए रवाना हुए

भोपाल। झाबुआ में होने वाले जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित थे। यहां से प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से झाबुआ के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ के गोपालपुरा में जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होंगे। झाबुआ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री इंदौर आकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां