एसोसिएशन ऑफ स्पाइसेस के अधिवेशन में जुटेंगे देश-विदेश के मसाला उद्यमी व व्यवसायी

एसोसिएशन ऑफ स्पाइसेस के अधिवेशन में जुटेंगे देश-विदेश के मसाला उद्यमी व व्यवसायी

कोटा। राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ स्पाइसेस (रास) द्वारा कोटा में 10 व 11 फरवरी को दो दिवसीय रीजनल बिजनेस मीट आयोजित की जायेगी। रास के अध्यक्ष श्याम जाजू एवं सचिव महावीर गुप्ता ने बताया कि इस अधिवेशन में देश-विदेश से 500 से अधिक व्यापारी, प्रोसेसर, ट्रेडर्स, निर्यातक, उद्यमी, कमोडिटी एक्सपर्ट व किसान प्रतिनिधी शामिल होंगे। विभिन्न सत्रों में राजस्थान के धनिया, जीरा, मैथी, कसूरी मैथी, सरसों, सौंफ आदि की पैदावार, विपणन, निर्यात एवं बाजार परिदृश्य पर विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चा की जाएगी।

सेटेलाइट सर्वे से किसानों को होगा लाभ-
जाजू ने बताया कि रास ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में मसाला खेती कर रहे किसानों को सही दाम मिल सके, उसके लिये नई तकनीक से खेतों का सेटेलाईट सर्वे करवाया है। जिसकी रिपोर्ट अधिवेशन में प्रस्तुत की जायेगी। इससे किसान यह पता लगा सकेंगे कि संभावित पैदावार कितनी होगी, इस वर्ष मांग कितनी रह सकती है, इसे कम और कहां बेचना फायदेमंद होगा।

राजस्थान में मंडी कर अन्य राज्यों से अधिक-
संस्था के निदेशक लाडेश जैन किसानों व मसाला उद्योगों की समस्याओं पर चर्चा कर सरकार को अवगत कराया जायेगा। वर्तमान में राजस्थान में मसाला पैदावार का हिस्सा 65 प्रतिशत है। इस पर मंडी टैक्स 4.5 प्रतिशत है, जो गुजरात व मध्यप्रदेश से बहुत अधिक है। इस करभार के कारण किसान अपनी पैदावार को बेचने के लिये बाहरी राज्यों में ले जा रहे हैं, जिससे उनका खर्च बढता जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि मंडी टैक्स में छूट देने से किसानों को लाभ होने के साथ ही, राज्य सरकार को भी जीएसटी के रूप में अधिक राजस्व मिलेगा। सरकार को किसान हित में शीघ्र ही इस पर निर्णय लेना चाहिये। इस अधिवेशन में प्रमुख मसाला कंपनी आची मसाला, शक्ति मसाला, स्वास्तिक मसाला आदि के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। वे विभिन्न देशों में भारतीय मसालों की बढती मांग एवं निर्यात संभावनाओं पर पैनल चर्चा करेंगे।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर