लग्जरी कार ने मासूम को रौंदा, मौत

झाँसी। कानपुर रोड स्थित पूँछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पार करते समय 9 वर्षीय बच्चे को लग्जरी कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।कानपुर के डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिहार निवासी छोटेलाल अपने परिवार के साथ पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर स्टेट में शादी समारोह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहा था। इस दौरान वह रास्ता भूल गया और खिल्ली हाईवे पर उतर गया। उसका बेटा भाग कर हाईवे को पार करने लगा, तभी कानपुर की ओर से आ रही लग्जरी कार ने उसे रौंद दिया। घटना में रामजी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे कार सवार ने मोठ अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना लगते ही खुशियां मातम में बदल गई और परिजनों समेत शादी के घर में कोहराम मच गया। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां